स्थान: सूर्या नर्सिंग होम ,चक्रधरपुर
चक्रधरपुर के निजी नर्सिंग होम सूर्या में यतीम तब्ब्सुम का सफल आपरेशन संपन्न हुआ|
Discription –यतीम तब्ब्सुम गर्भ ट्यूमर से जूझ रही थी|वह ऑपरेशन की लागत को वहन करने में असमर्थ थी।एस.डी.ओ. श्री रविशंकर शुक्ला,सी.सी.टी.एन,रोटरी क्लब और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से सफल आपरेशन को अंजाम दिया गया। मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष,रोटरी क्लब के अध्यक्ष सूर्या नर्सिंग होम के निदेशक श्री गौरी शंकर महतो,रेडक्रॉससोसिटी के आपरेशन के दौरान उपस्थित थे।
किसी भी तरह के पूछताछ के लिए कॉल@9431763681