स्थान: गोविंदपुर ,सनुआ ब्लॉक
हेल्थ संस्था की अगुवाई में सवस्थ सिविर का आयोजन किया गया और मरीजों का मुफ़्त इलाज किया गया|
बिस्तृत जानकारी –हेल्थ गैर सरकारी संगठन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सनुआ ब्लॉक के गोविंदपुर गांव में आयोजित किया गया।
200 से अधिक गरीब लोगों को शिवीर में मुफ्त इलाज मिला।शिविर में मे हेल्थ गैर सरकारी संगठन के सचिव श्री गौरी शंकर महतो भी उपस्थित थे।
किसी भी तरह के पूछताछ के लिए कॉल@9431763681